उत्तराखंड: यमकेश्वर खड्ड में मिला दिल्ली के युवक का शव, पांच दिन से था लापता

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स घूमने आया था। लेकिन उसके साथ यहां जो हुआ वो जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गहरी खाई में मिला शव
गहरी खाई में मिला शव


उत्तराखंड: दिल्ली से घूमने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर आए युवक का शव पांच दिन बाद गहरी खड्ड में मिली क्षतिग्रस्त कार में बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 26 वर्षीय विनायक बाली के रूप में हुई है, जो 14 मार्च से लापता था।

यह भी पढ़ें | गांव वालों की शासन प्रशासन को खुली चेतावनी, इन मांगों को लेकर दिया धरना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मणझूला थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष पंथवाल ने बताया कि 15 मार्च को दिल्ली के केशवपुरम निवासी तक्षिका नवल ने विनायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि विनायक 13 मार्च को अपने दोस्तों के साथ यमकेश्वर आया था और घट्टू गाड़ स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरा था।

यह भी पढ़ें | श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

14 मार्च की सुबह करीब चार बजे विनायक अचानक बिना बताए कहीं चला गया और तब से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। दोस्तों के अनुसार उसका मोबाइल फोन भी बंद था। पुलिस ने तत्काल आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 19 मार्च को पुलिस ने ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पयाना गांव के पास गहरी खाई में एक कार दिखाई दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर कार तक पहुंची। कार में एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान विनायक बाली के रूप में हुई। शव बुरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत का कारण कार हादसा लग रहा है। पूरे मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार