Uttarakhand Election: भाजपा मुख्यालय में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक, उत्तराखंड चुनाव के लिये उम्मीदवारों पर होगा फैसला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के भाजपा कार्यालय में आज उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक (फाइल फोटो)
उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तराखंड चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं की आज बड़ी बौठक होने जा रही है। उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की इस बैठक में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई पार्टी नेता शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें | Assembly By-elections: यूपी, उत्तराखंड और केरल में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित, जानिये सभी उम्मीदवारों के बारे में

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: किसके सिर सजेगा उत्तराखंड के सीएम का ताज? तीरथ सिंह रावत के नाम पर बन सकती है सहमति!

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस कोर ग्रुप की बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। साथ ही इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। ये तय किया जाएगा कि बदलती परिस्थितियों में चुनाव का प्रकार कैसा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि कोर ग्रुप की इस बैठक में भाजपा अपने विधानसभा की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। 










संबंधित समाचार