Uttarakhand: हाई वोल्टेज बिजली आने से विकासनगर में लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर हुए राख

डीएन ब्यूरो

विकासनगर क्षेत्र में एक बार फिर हाई वोल्टेज ने स्थानीय निवासियों का काफी नुकसान कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देहरादून: उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में स्थित विकासनगर क्षेत्र में एक बार फिर हाई वोल्टेज के खतरे का मामला सामने आया है। विकासनगर क्षेत्र में शनिवार की रात एक बार फिर से हाई वोल्टेज बिजली आने की घटना ने स्थानीय निवासियों के बीच हड़कंप मचा दिया। अचानक आई उच्च वोल्टेज के कारण लोगों के घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान, जैसे कि टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। इस घटना के बाद प्रभावित परिवारों में निराशा और गुस्सा देखा जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। कई लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बिजली की लाइन में बार-बार अनियमितताएं आई हैं, जिसके चलते हाई वोल्टेज की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। लोगों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन यह समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण हमारे कई महंगे उपकरण जल गए।

यह भी पढ़ें | देहरादून: उत्‍तराखंड में भारी बारिश से फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त

ग्राम एटनबाग के निवासियों का मानना है कि यदि यह समस्या जल्द सुलझाई नहीं गई, तो इससे और भी गंभीर नुकसान हो सकता है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में हाई वोल्टेज बिजली आने से कई लोगों के घरों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जल चुका है, परंतु अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। 

लोगों का कहना है कि अगर इस स्थिति को जल्द नहीं सुधारा गया, तो न केवल आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि इससे सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। 

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड: सीएम के कड़े तेवर, कहा- किसी कीमत पर नही खुलने देंगे स्लॉटर हाउस










संबंधित समाचार