उत्तराखंड सरकार अकेली महिलाओं के लिए शुरू करेगी ये योजना, जानिये सीएम धामी की पूरी घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अकेली महिलाओं के लिए शीघ्र ही स्वरोजगार योजना शुरू करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अकेली महिलाओं के लिए शीघ्र ही स्वरोजगार योजना शुरू करेगा।
उन्होंने यहां ‘महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा सप्ताह’ के समापन पर कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने आप को साबित किया है और वे पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
यह भी पढ़ें |
Joshimath Sinking: जोशीमठ में भूधंसाव और घरों में दरार का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जनहित याचिका दायर, जानिये ये अपडेट
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से काम कर राज्य के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कंधा दे रही हैं। अपने कौशल से वे अपने घरों की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही हैं।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 23 करोड़ महिलाओं को जनधन खातों के जरिए बैंकों से जोड़ने जैसे कदम देशभर में उठाये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
National Girl Child Day: धामी ने किया महिला खिलाड़ियों को सम्मानित
धामी ने सरकार द्वारा पारित उस कानून का भी उल्लेख किया जिसमें उनकी सरकार ने उत्तराखंड में अधिवास करने वाली महिलाओं के लिए सार्वजनिक सेवाओं में 30 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया है।