Uttarakhand: पुलिस ने काशीपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड पुलिस ने ऊधमसिंह नगर जिले में अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार


रूद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस ने ऊधमसिंह नगर जिले में अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर कोतवाली में बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अवैध असलाह फैक्ट्री का उत्तराखंड में अब तक का यह सबसे बड़ा मामला है ।

उन्होंने बताया कि काशीपुर क्षेत्र की थाना कुंडा पुलिस की कार्रवाई में अवैध हथियारों की फैक्ट्री से भारी मात्रा में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचे, कारतूस, मैगजीन और अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है । उन्होंने इस कार्रवाई के लिए काशीपुर पुलिस की सराहना भी की ।

यह भी पढ़ें | जानिए.. किस वजह से उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे पीएम मोदी के विमान को रोका गया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित होने के बारे में गोपनीय जानकारी मिल रही थी । इसी दौरान हथियारों के एक डीलर के बाजपुर से काशीपुर आने की सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल त्रिलोक सिंह ने जान की बाजी लगाते हुए उस डीलर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर किया । आरोपी डीलर की पहचान शाहिद उर्फ पप्पी के रूप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि पप्पी से जब पुलिस और एसटीएफ ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाजपुर दोराहे के पास अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित होने के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारते हुए गुच्छन नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: दुल्हन के गहनों पर हाथ साफ करने वाले दोनों चोर धरे गये, शादी के मंडप से करते थे चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड में हथियार बनाकर बड़ी मात्रा में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में इनकी तस्करी कर रहे थे ।

दोनों अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में भी अवैध हथियारों की तस्करी व हथियार बनाने के मुकदमे दर्ज हैं।

मंजूनाथ टीसी ने कहा कि मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले काशीपुर के थाना कुंडा के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह को उनकी ओर से दो हजार रू का नकद पुरस्कार दिया गया है ।










संबंधित समाचार