Uttarakhand: उत्तरकाशी के तपोवन में फंसे ‘ट्रैकिंग’ दल को किया गया रेसक्यू, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के तपोवन में खराब मौसम के कारण फंस गए एक ‘ट्रैकिंग’ दल को शुक्रवार को बचाया गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तपोवन में फंसे ‘ट्रैकिंग’ दल को बचाकर निकाला
तपोवन में फंसे ‘ट्रैकिंग’ दल को बचाकर निकाला


देहरादून: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के तपोवन में खराब मौसम के कारण फंस गए एक ‘ट्रैकिंग’ दल को शुक्रवार को बचाया गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सात सदस्यीय ‘ट्रैकिंग’ दल को सुरक्षित गंगोत्री लाया गया है। दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं ।

यह भी पढ़ें | फिर डोली उत्‍तराखंड की धरती, भूकंप के झटकों ने मचाई दहशत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को बुधवार को ‘ट्रैकिंग’ दल के तपोवन में फंसे होने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर भेजा गया ।

उन्होंने बताया कि इस टीम ने लगभग 24 किलोमीटर पैदल चलकर ‘ट्रैकिंग’ दल को खोज लिया गया। उस दल में एक गाइड, तीन ट्रैकर एवं तीन पोर्टर शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Avalanche in Uttarakhand: उत्तरकाशी में हिमस्खलन से 10 पर्वतारोहियों की मौत, 20 अब भी लापता, बचाव अभियान जारी

उन्होंने बताया कि गंगोत्री से तपोवन की ओर जा रहा यह ‘ट्रैकिंग’ दल अचानक मौसम खराब होने के कारण बीच रास्ते में फंस गया था ।

इस दल में देहरादून निवासी राहुल चंदेल (38), उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले मनोहर तोमर (28), उनके भाई देवेश तोमर (36), उत्तरकाशी के भटवाड़ी निवासी गाइड राकेश रावत तथा नेपाल मूल के तीन पोर्टर—कुष्णा, गणेश और तिलक शामिल थे ।










संबंधित समाचार