उत्तराखंड: प्रभारी सहायक कर आयुक्त सहित तीन अधिकारी निलंबित
रेलवे के माध्यम से आने वाले सामान पर कर चोरी रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई नहीं करने के आरोप में उत्तराखंड कर विभाग ने शुक्रवार को प्रभारी सहायक आयुक्त सहित तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
देहरादून: रेलवे के माध्यम से आने वाले सामान पर कर चोरी रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई नहीं करने के आरोप में उत्तराखंड कर विभाग ने शुक्रवार को प्रभारी सहायक आयुक्त सहित तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कर विभाग के सचिव, दिलीप जावलकर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। निलंबित होने वाले अधिकारियों में आशारोड़ी देहरादून की सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह, उपायुक्त यशपाल सिंह और संयुक्त आयुक्त वी पी सिंह शामिल हैं।
आदेश में कहा गया है कि नौ जुलाई को स्थानीय प्रशासन एवं राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेलवे के माध्यम से लाए जा रहे माल के सबंध में आकस्मिक निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें |
केदारनाथ मंदिर के स्वर्णमंडन में घोटाले के आरोपों की अखाड़ा परिषद, भाजपा ने निंदा की
मौके पर मिले 70 नगों में से 63 नग कर योग्य माल बिना बिल के पाया गया जिसका मूल्य 65 लाख 29 हजार 126 रुपये आकलन किया गया जिससे राज्य कर विभाग को राजस्व क्षति हुई।
तीनों अधिकारियों पर आरोप है कि राज्य कर मुख्यालय द्वारा रेलवे के माध्यम से ढुलाई किए गए माल के संबंध में कर चोरी रोकने के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों पर उन्होंने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
आदेश में कहा गया है कि राज्य कर आयुक्त द्वारा की गयी संस्तुति तथा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा रेल हादसा: दक्षिण पूर्व रेलवे के शीर्ष अधिकारियों का तबादला