Crime in Uttarakhand: पत्नी बनी हैवान, प्रेमी संग की पति की सनसनीखेज हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के किच्छा के मल्ली देवरिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रेम प्रसंग में हत्या
प्रेम प्रसंग में हत्या


किच्छा: उत्तराखंड के किच्छा के मल्ली देवरिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी।

हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस वारदात का खुलासा कर शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

मल्ली देवरिया निवासी हरीश (35) पुत्र बनवारी 15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसकी पत्नी पारुल ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन बाद 17 मार्च को घर से कुछ दूरी पर गेहूं के खेत में हरीश का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें | Murder in Uttarakhand: जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की हत्या, जानिये पूरा अपडेट

मृतक के भाई शंकर को इस हत्या में हरीश की पत्नी पारुल और उसके प्रेमी रईस अहमद पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

तकिए से घोंटी सांसें, फिर फेंका शव

जांच के दौरान पुलिस ने पारुल की कॉल डिटेल खंगाली, जिससे पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने पारुल और रईस अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि 15 मार्च की रात पारुल का हरीश से झगड़ा हुआ था।

गुस्से में आकर उसने प्रेमी रईस को घर बुला लिया। जब हरीश गहरी नींद में सो रहा था, तब दोनों ने मिलकर तकिए से उसका दम घोंट दिया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़

हत्या के बाद रईस ने हरीश के शव को कंधे पर लादा और घर से कुछ ही दूरी पर गेहूं के खेत में फेंक दिया, ताकि मामला आत्महत्या या दुर्घटना जैसा लगे।

पुलिस ने बरामद किया अहम सुराग

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग हैरान हैं कि कैसे एक पत्नी अपने ही पति की जान लेने पर उतारू हो गई।










संबंधित समाचार