UttarPradesh: गैस की भट्टी से निकली जहरीली गैस बनी पिता-पुत्र की काल, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में ठंड से बचाव के लिए कमरे में गैस की भट्टी जलाकर सोये एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में ठंड से बचाव के लिए कमरे में गैस की भट्टी जलाकर सोये एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि कमरे में गैस की भट्टी जलाकर सोने से एक व्यक्ति और उसके बच्चे की मौत हो गई है जबकि उक्त व्यक्ति की पत्नी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: ठाणे मे गैस सिलेंडर लीक होने से रसोईघर में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

यह भी पढ़ें | नोएडा के GIP मॉल में बड़ा हादसा, वाटर पार्क में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 स्थित छिजारसी कॉलोनी में शंभू खान (35), निवासी शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत, 30 साल की अपनी पत्नी और 3 माह के बच्चे के साथ किराये के मकान में रहता था और एक कंपनी में सिलाई का काम करता था।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात में शंभू खान अपने घर में गैस की भट्टी जलाने के बाद परिवार सहित सो गया। उन्होंने बताया कि गैस की भट्टी से निकली जहरीली गैस से दम

यह भी पढ़ें: जानिए राजधानी दिल्ली में कैसे हुआ भीषण अग्निकांड, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें | क्रिकेट खेलते समय इंजीनियर पिच पर ही गिरा, हार्ट अटैक से मौत

घुटने से शंभू व बच्चे की मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में एक अस्पताल भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार