Exclusive Video उत्तराखंड: भारी बारिश से चारों ओर तबाही, पिथौरागढ़, बंगापानी, मुन्स्यारी, धारचूला क्षेत्र में बर्बादी
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जबरदस्त तबाही का मंजर है। राज्य के कुमाऊं मंडल के कई गांवों में बर्बादी के कारण जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पूरी खबर..
देहरादून: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जबरदस्त तबाही का मंजर है। राज्य के कुमांऊ मंडल के कई गावों के लोग प्राकृतिक आपदा के कारण भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं। अब स्थानीय विधायक हरीश धामी और सेना के जवान आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव और राहत के लिए पहुंचे हैं, जिससे आपदा में फंसे ग्रामीणों की उम्मीद जग गयी है।
यह भी पढ़ें |
देखिये, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का हैरान कर देने वाला यह वीडियो
राज्य के पिथौरागढ़ के बंगापानी, मुन्स्यारी और धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश से चारों और तबाही मची हुई है। स्थानीय विधायक हरीश धामी और सेना के जवान आज आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों के लिये पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से मची तबाही, दो लोगों की मौत, 7 मलबे में दबे, कई मकान ध्वस्त
प्रभावित गांवों में पहुंचते ही सेना के जवान नदी के दोनों ओर रोप लगाकर बचाव और राहत के कार्य कर रहे हैं और स्थानीय लोगों के जरूरी खाद्यान्न और सामान की आपूर्ति की जा रही है।