वैलियंट लैब का शेयर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

डीएन ब्यूरो

फार्मा क्षेत्र के लिए कच्चा माल बनाने वाली वैलियंट लैबोरेटरीज का शेयर शुक्रवार को अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वैलियंट लैब
वैलियंट लैब


नयी दिल्ली: फार्मा क्षेत्र के लिए कच्चा माल बनाने वाली वैलियंट लैबोरेटरीज का शेयर शुक्रवार को अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएसई पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 20.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169.05 रुपये पर पहुंच गया। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।

यह भी पढ़ें | LIC Share: एलआईसी का शेयर आठ प्रतिशत गिरकर हुआ सूचीबद्ध

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 15.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 162.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 21.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.25 रुपये के अपने ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया।

वैलियंट लैबोरेटरीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 29.75 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 133 से 140 रुपये था।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: 'रामसेतु’ को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने वाली अनुरोध याचिका पर 26 जुलाई को सुनवाई करेंगी SC

 










संबंधित समाचार