पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले की CBSE टॉपर रम्या डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन संवाददाता

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रम्या ने 98.8 प्रतिशत अंक पाकर सीबीएसई 12वीं की जिला टॉपर बनीं है। इस बड़ी सफलता के बाद रम्या ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। पूरी खबर..



वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से सनबीन पब्लिक स्कूल की रम्या ने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले को टॉप किया है। राम्या ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में रम्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों और दोस्तों को दिया।

यह भी पढें: महराजगंज- उजाला बनीं CBSE 12वीं कक्षा की जिला टॉपर, डाइनामाइट न्यूज़ से बोली- बनना चाहती हूं IAS

यह भी पढ़ें | लखनऊ के CBSE टॉपर बलबीर यादव डाइनामाइट न्यूज़ से बोले- बनना चाहता हूं सॉफ्टवेयर इंजीनियर

 

 

रम्या ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि उसने बिना किसी कोचिंग की सहायता लिए बगैर 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। रम्या ने कहा कि कड़ी सफलता करके कोई भी टॉपर बन सकता है। रम्या के टाप करने के बाद रम्या के घर बधाई देने वाले लोगो का तांता लग गया। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: सीबीएसई 12वीं के जिले के संयुक्त टॉपर शाश्वत मिश्रा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

रम्या के माता-पिता टीचर है और उसके 2 बहन और 1 भाई है। 

रम्या के स्कूल के कई और छात्रों ने भी अव्वल अंक प्राप्त किये लेकिन जिले को टॉप करने की बाजी रम्या को मिली। रम्या के स्कूल के प्रधानाचार्य ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि सनबीन ग्रुप का परिणाम बेहतर रहा और चारों वर्गों के छात्रों ने टॉप किया है लेकिन रम्या ओवरऑ टॉपर रहीं। 


 










संबंधित समाचार