काशी विद्यापीठ के दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट
काशी विद्यापीठ में दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशी वाल्मीकि उपाध्याय के समर्थकों ने छात्रावास में रहने वाले अध्यक्ष राहुल दुबे के समर्थकों की पिटाई कर दी, जिससे यहां बवाल मच गया।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विद्यापीठ के छात्रों के दो गुट आपस में भिड गये। मामला इतना बढ़ गया की देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में कई छात्रों को गम्भीर चोटें भी आई हैं।
यह भी पढे: वाराणसी: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ खुला बीएचयू
यह भी पढ़ें |
BHU Student Protest: बीएचयू में शोधार्थी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी, देखिये कैसे निकाला विशाल मार्च
काशी विद्यापीठ के छात्रों ने आरोप लगाया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आधिकृत प्रत्याशी वाल्मीकि उपाध्याय के समर्थकों ने छात्रावास में रहने वाले निर्वाचित अध्यक्ष राहुल दुबे के समर्थकों को पीट दिया।
मारपीट से आक्रोशित राहुल दुबे के समर्थक गेट नबंर दो के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सभी छात्र हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने व मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
Sant Kabir Nagar: स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ , विरोध करने पर की मारपीट, किया घायल