यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, वाराणसी में करोड़ों की नकली कोरोना वैक्सीन और कोरोना किट बरामद
यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों की नकली कोरोना वैक्सीन और कोरोना किट बरामद की है। इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में अपराधों के खुलासे में जुटी यूपी एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने एक छापेमारी में करोड़ों रुपये की नकली कोरोना वैक्सीन, कोरोना किट बरामद बरामद की है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में छापेमारी में बरामद नकली कोविशील्ड एवं जायकोव डी वैक्सीन, नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद का बाजार मूल्य चार करोड़ रुपये हैं। एसटीएफ ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक एक बड़े इनपुट के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी ने यह कार्रवाई की है। एसटीएफ ने कार्रवाई ने छापा मारकर मौके से काफी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट को बरामद करने के साथ की मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में.राकेश थवानी पुत्र स्व हरी किशन, संदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा, लक्ष्य जावा पुत्र रमेश कुमार जावा, शमशेर पुत्र गोपाल और अरुणेश विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा शामिल हैं। सभी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
UP STF ने पुलिस भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश, आठ शातिर गिरफ्तार, जानिये कैसे करते थे काम
पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था व लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था।
इस बाबत एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपितों से पूछताछ भी की गई है। पूछताछ में पूरा मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।