Uttar Pradesh: बेरोजगारी से तंग पति ने वाराणसी में लगाया मौत को गले, पत्नी गोरखपुर में छत से कूदी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक कपल के आत्महत्या करने का मामला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


वाराणसी: उत्तर प्रदेश में रविवार को एक कपल ने आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एक तरफ पति ने जहां वाराणसी में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी तो वहीं खबर सुनकर आहत पत्नी ने गोरखपुर में छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने हरीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

मृतक दंपति की पहचान पटना का रहने वाला हरीश बगेश (28) और गोरखपुर की रहने वाली संचिता श्रीवास्तव के रुप में हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेरोजगारी से तंग आ चुके एक युवक ने वाराणसी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली तो वहीं पति की मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी ने भी गोरखपुर में छत से कूदकर आत्महत्या कर दी।  सुसाइड करने वाले पति-पत्नी स्कूल टाइम से ही एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनों ने बाद में शादी भी कर ली थी। दंपति की आत्महत्या के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में शादी की पहली सालगिरह से 2 दिन पहले दंपति ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में सनसनी

पुलिस ने बताया कि पटना का रहने वाला हरीश बगेश (28) और गोरखपुर की रहने वाली संचिता श्रीवास्तव एक ही स्कूल में पढ़े थे। हरीश और संचिता को 11वीं क्लास से ही एक- दूसरे से लगाव था। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, शादी को लेकर दोनों परिवारों में रजामंदी नहीं थी।

शादी के बाद से ही कपल मुंबई में रहकर नौकरी करता था। लेकिन संचिता की तबीयत खराब होने के बाद उसके पिता उसे लेकर गोरखपुर आ गए थे, जहां उसका इलाज चल रहा था। हरीश भी मुंबई में अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गया था।

हरीश को फंदे से लटका देखकर रिश्तेदारों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। हरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जब यह बात गोरखपुर में अपने पिता रामशरण श्रीवास्तव के यहां रह रही संचिता को पता चली तो उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें | यूपी: खाने के सैंपल की जांच-परख करने वाली लैब अवैध

पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के जरिए हरीश की पहचान पुख्ता हो गई है। उसके पिता का नाम रामास्वामी मालवीय है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नौकरी चली जाने के बाद हरीश अवसादग्रस्त रहने लगा था। वह नशे का आदी भी हो गया था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार