Uttar Pradesh: वाराणसी से हैरान करने वाला मामला, पीएम मोदी के संसदीय ऑफिस को बिक्री के लिए OLX पर डाला
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए आनलाइन प्लेटफार्म ओएलएक्स पर डाल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़ें फिर क्या हुआ आगे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए ओएलएक्स (OLX) पर डाल दिया।
OLX पर शरारती तत्वों द्वारा पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के सम्बन्ध में #SSP_VNS @amitpathak09 की बाईट @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @TOIIndiaNews @htTweets pic.twitter.com/oXLwh34oyM
यह भी पढ़ें | वाराणसी: मासूम बेटी के सामने पिता को मार-मार कर किया लहु-लूहान
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 18, 2020
वहीं इस कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई। ओएलएक्स पर जो विज्ञापन डाला गया था उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी, कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया था।
इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि "थाना भेलूपुर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री कार्यालय की फोटो खींचकर OLX पर डाली गई थी। जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।"
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां.. कल करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास