Petrol Price Hike in Delhi: कोरोना संकट के बीच वैट की मार, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
कोरोना वायरस के कारण बढ़ाए गए लॉकडाउन का असर देश के अर्थव्यवस्था पर पड़ रही है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार अब बड़े फैसले ले रही है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कहर के कारण ना सिर्फ लोगों की जान जा रही है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी खतरे में नजर आ रही है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब पैट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: किराए को लेकर कांग्रेस और भाजपा के राजनीतिक बयानों के बीच मजदूरों ने बयां की सच्चाई
यह भी पढ़ें |
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जल्द मिलेगा जनता को बड़ा लाभ
शराब के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 1.67 और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है। दिल्ली सरकार ने दोनों ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट)में खासी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल पर वैट 27 से बढाकर 30 प्रतिशत किया गया है। डीजल पर इसे 16.76 प्रतिशत से 30 प्रतिशत किया गया है।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक, जानें यहां
यह भी पढ़ें |
Petrol-Diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी, इन शहरों में ईंधन के दाम में आया उछाल
वैट में वृद्धि से राजधानी में डीजल के दाम बढकर 69.29 रुपये और पेट्रोल के 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गए। दिल्ली सरकार ने शराब पर भी 70 प्रतिशत का 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया है। यह चीजें मंगलवार से शुरू हो गई हैं।