चौदहवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए दंतेवाड़ा के नक्सली हमले में शहीद वीर विजय कुमार, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
शहीद वीर विजय कुमार के चौदहवीं पुण्यतिथि पर उनको याद कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
ठूठीबारी (महराजगंज) ठूठीबारी कस्बा निवासी शहीद वीर विजय कुमार की 14 चौदहवीं पुण्यतिथि पर वीर शहीद के चित्र पर उनकी पत्नी सब इंस्पेक्टर सुनीता देवी ने पुष्प माला अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगो की आंखे नम थी पर लोगो को शहीद की कुर्बानी पर फक्र महशूस हो रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मौके पर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर से आए इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पांडेय ने शहीद की पत्नी को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पंचायत भवन के समीप शहीद की स्मृति में बनाए गए स्मारक पर पहुंच शहीद परिवार के साथ सैकड़ों लोगो ने उनको भाव भीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान वीर शहीद विजय अमर रहे के नारों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद नेताओं और जवानों को दी श्रद्धांजलि
छः जुलाई 2010 के नक्सली हमले में शहीद हुए थे वीर शहीद विजय कुमार
ठूठीबारी कस्बे के राधा कुमारी इंटर कालेज के रिटायर्ड व्यायाम शिक्षक महेश प्रसाद के तीन पुत्रों में सबसे छोटे विजय का जन्म एक जनवरी 1981 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राधा कुमारी इंटर कालेज में हुई। विजय कुमार ने 2006 में सीआरपीएफ में सर्विस ज्वाइन किया। इस दौरान उनकी कई जगह पोस्टिंग हुई। 2010 में जब उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुई तो एक बार होली की छुट्टी में अपने घर ठूठीबारी आए थे।
तब वह अपने दोस्तों से छत्तीसगढ़ के ड्यूटी की यादें वहां के हालात बताकर जाना नहीं चाहते थे। उनके बताए अनुसार वहां हर पल खतरा था कोई सुरक्षित नहीं था लेकिन छुट्टियां खत्म होते ही 62 वी बटालियन में लौट गए।
छः जुलाई 2010 को छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के ताड़मेटला और चिंतलनार के जंगल में परिचालन ड्यूटी के दौरान नक्सली हमले में अंधा धुंध फायरिंग में 75 जवानों के साथ शहीद हो गए। इस हमले में माओवादी के आठ नक्सली भी मारे गए थे। यह आज तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पूर्वांचल के गांधी प्रो सक्सेना की पुण्यतिथि पर शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि, जानिये उनके बारे में
वह अपने पीछे पत्नी सुनीता और एक चार वर्षीय पुत्र छोड़ गए थे। वर्तमान में उनकी पत्नी सुनीता अजमेर में सब इंस्पेक्टर के पद पर सीआरपीएफ में नौकरी कर रही है। वहीं लड़का दीक्षांत 18 वर्ष का हो चुका है।
इस मौके पर शहीद के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सहायक विनय पांडेय, संतोष पांडेय, रमेश चौधरी, आशुतोष,अवधेश निगम, वेद प्रकाश पांडेय, जोखू खरवार,बबलू, नरसिंह राहुवंश, मनोज गौंड, पन्नालाल वर्मा, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।