Vehicle Fair: ई-कचरे व वाहन कबाड़ का इस्तेमाल कर बनाए गए कार इंस्टॉलेशन
जयपुर के कार रेस्टोरेशन विशेषज्ञ हिमांशु जांगिड़ ने ई-कचरा सामग्री और ऑटोमोबाइल स्क्रैप का उपयोग करके कार इंस्टॉलेशन बनाए हैं जिनका प्रदर्शन 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो- 2023 में किया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: जयपुर के कार रेस्टोरेशन विशेषज्ञ हिमांशु जांगिड़ ने ई-कचरा सामग्री और ऑटोमोबाइल स्क्रैप का उपयोग करके कार इंस्टॉलेशन बनाए हैं जिनका प्रदर्शन 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो- 2023 में किया जाएगा।
जांगिड़ ने बताया, ‘‘ई-कचरा पर्यावरण के लिए चुनौती बनता जा रहा है और अगर हम इसे नजरअंदाज करते रहे तो यह दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, मैंने मॉर्गन कार का एक मॉडल बनाया जिसमें चिप्स, हार्डवेयर, कीबोर्ड, कंप्यूटर और दूरसंचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे ई-कचरे का इस्तेमाल किया है।’’
ऑटोमोबाइल कला को बढ़ावा देने के लिए ‘कार्टिस्ट’ (कार आर्टिस्ट) प्लेटफॉर्म की स्थापना करने वाले जांगिड़ ने कहा कि ई-कचरे से कार बनाने में दो महीने से अधिक का समय लगा, जिसमें कार के डिजाइन को बनाए रखते हुए ई-कचरे को एकीकृत करके कार के फ्रेम का डिजाइन और निर्माण शामिल था।
यह भी पढ़ें |
सरकार भारत को वाहन विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने पर काम कर रही है
अन्य रचनात्मक कार्यों में ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनी एंबेसडर कार का एक मॉडल, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कलाकृति शामिल हैं, जिन्हें ऑटो एक्सपो के दौरान ‘कार्टिस्ट’ पवेलियन में प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने ‘पीटीआई/भाषा’ से कहा, ‘‘पांच दशकों से अधिक समय तक भारत की सड़कों पर राज करने वाली प्रतिष्ठित एंबेसडर कार से प्रेरित होकर, कार का फ्रेम पूरी तरह से ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाया गया था जिसमें बियरिंग, क्लच प्लेट, स्टील वायर, चेन, ट्रांसमिशन गियर, इंजन पिस्टन और अन्य सामग्री शामिल हैं। स्थिरता का संदेश देने के लिए कार का मॉडल स्कल्प्चर 1500 से अधिक कबाड़ ऑटो पुर्जों से बना है।’’
उन्होंने कहा कि भारत के बुनकरों को समर्पित विभिन्न विषयों पर डिजाइन किए गए चार इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्टालेशन भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सपो में दो प्रतिष्ठित कारों, कैडिलैक 1954 फ्लीटवुड और एंबेसडर मार्क II 1969 की बहाली पर पुस्तक का कवर भी लॉन्च किया जाएगा। पुस्तक का विमोचन 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime : चाकू की नोक पर लाखों की लूट
इसके अलावा, कार्टिस्ट पवेलियन में ऑटोमोबाइल स्क्रैप को टिकाऊ फर्नीचर में बदलने की पहल प्रदर्शित की जाएगी।