Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में जुबानी जंग जारी, तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला

डीएन ब्यूरो

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में भी पार्टियों और नेताओं के बीच तीखी टकरार जारी है। इस दौरान हर कोई एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है। वहीं एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव


पटनाः बिहार चुनाव के दूसरे चरण के बीच एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने रिटायरमेंट की उम्र को लेकर उन पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें | Bihar Floor Test: स्पीकर विजय कुमार के इस्तीफे के बाद कुछ समय के लिए टली विधानसभा की कार्यवाही

तेजस्वी यादव का तंज
शनिवार को सीतामढ़ी में रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश कुमार जी ने एक फरमान जारी किया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है। खुद 70 से ज़्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है। हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा- डबल इंजन की सरकार ने कोई काम नहीं किया। महागठबंधन की सरकार बनी, तो बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा। संविदाकर्मियों को नियोजित करने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें | Bihar Cabinet Ministers List: बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM ने रखा गृह विभाग, तेजस्वी को स्वास्थ्य, जानें किसको क्या मिला

चिराग पासवान ने भी बोला नीतीश कुमार पर हमला
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा-सात निश्चय योजना के साथ साथ बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा। चिराग ने कहा कि नीतीश जी जीरो टॉरलेन्स की बात करते हैं। इनके सात निश्चय योजना में घोटाले की बात को हमलोग कई दिनों से कहते आए हैं और अब तो आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की है। नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है, इस भ्रष्टाचार से मन नहीं भरा तो 7 निश्चय पार्ट 2 ला रहे हैं।










संबंधित समाचार