Sarkari Naukari: 7वीं पास वालों के लिए निकली बंपर वैकेन्सी, स्पोर्टस कोटा में भी विशेष अवसर

डीएन ब्यूरो

ITI और स्पोटर्स से जुडे युवाओं के लिए भी खुशखबरी है। कई सरकारी विभागों ने कई सारे पदों पर इनके लिए निकाली है वैकेन्सी, जानिए कहां कितने पदों के लिए निकली है वैकेंसी। डाइनामाइट न्यूज़ पर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली:  देश में जिस दर से बेरोजगारी बढ़ रही है, उस दर से नौकरीयां नहीं बढ़ रही। लाखों युवा एक अदद सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। पर घटते रोजगार के अवसर उन्हें उनकी मंजिल तक नहीं पहुँचने देते। लेकिन हम लाये है युवाओं के लिए सरकारी नौकरीयों में आई वैकेंसी के बारे में पुरी जानकारी।

ये भी पढे: 12वीं पास लोगों के लिए चार हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस तरह करें

डिजल लोकोमोटिव वर्कस, वाराणसी
पद का नाम- स्पोर्टस कोटा (विविध पद)
पदों की संख्या- 10
अंतिम तिथि- 23 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता- 7th/10th/ITI
वेबसाईट- https://dlw.indianrailways.gov.in 

यह भी पढ़ें: ITI, डिप्लोमा वालों के लिए सुनहरा अवसर, हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली बंपर Vacancy

यह भी पढ़ें | Sports-2019: इस साल विश्व चैंपियन सिंधू के करियर में रहा उतार -चढ़ाव...

पीजीआईएमईआर, चंडीगढ
पद का नाम- प्रिंसिपल, पब्लिक रिलेशन अफसर,टेक्निशियन,एलडीसी
पदों की संख्या- 65
अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- 10th/12th/पोस्ट ग्रेजुएट
वेबसाईट- pgimer.edu.in

यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में निकली बम्पर वैकन्सी, जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि

सी.एस.आई.आर(CSIR) , रूडकी
पद का नाम- प्रोजेक्ट अस्सिटेंट लेबल 1,2,3
पदों की संख्या- 56
अंतिम तिथि- 23 सितम्बर 2019 
शैक्षणिक योग्यता- डिप्लोमा/डिग्री/नेट/पीएचडी
वेबसाईट- www.csir.res


यह भी पढे़ं: 12 वीं पास लोगों के लिए एक हजार पदों पर Vacancy, ऐसे करें Apply

यह भी पढ़ें | विश्‍व युवा शतरंज में प्रगननंधा और बालिका वर्ग में दिव्‍या देशमुख करेंगी नेतृत्‍व

संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल
पद का नाम- अपरेंटिस
पदों की संख्या- 32
अंतिम तिथि- 20 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता- ITI
वेबसाईट- www.nhpgov.in










संबंधित समाचार