दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट को अचानक कहा अलविदा, संन्यास से चौंके खेल प्रेमी, जानिये उनके अचीवमेंट्स
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मार्श ने सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मार्श ने सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान किया है। वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 17 जनवरी को अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
मार्श का क्रिकेट करियर
शॉन मार्श ने 2008 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला और 73 वनडे, 15 टी-20 और 38 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया। बता दें, मार्श ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन का ऑरेंज कैप जीता था। ऑरेंज कैप सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है। वह आईपीएल करियर में सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए खेले।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: टिम पेन ने वनडे से संन्यास वापस लेने के लिए बेन स्टोक्स पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मार्श ने 38 टेस्ट मैचों में 2,265 रन बनाए। जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 73 वनडे मैचों में 2,773 रन बनाए। जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 255 बनाए।
आईपीएल से दुनिया में छाए
इंडियन प्रीमियर लीग के फर्स्ट सीजन में मार्श ने धुआंधार बैटिंग की थी। बता दें कि 11 मैचों में उन्होंने 616 रन जड़ दिए थे। इसके बाद उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था। अपने पूरे आईपीएल करियर में मार्श ने सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए खेला। साल 2017 में वह आईपीएल में आखिरी बार नजर आए थे।
यह भी पढ़ें |
Sports Buzz: सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ब्रेट ली ने इस भारतीय खिलाड़ी का लिया नाम
एरोन फिंच भी हुए रिटायर
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान एरोन फिंच ने 13 जनवरी को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाले फिंच अपने आखिरी मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।