विहिप ने मणिपुर में शांति की अपील की, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मणिपुर में हिंसा की सोमवार को निंदा की और राज्य में शांति की अपील की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मणिपुर में हिंसा की सोमवार को निंदा की और राज्य में शांति की अपील की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विहिप के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य में दो समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष के दौरान न केवल गिरजाघरों पर हमला किया गया बल्कि मंदिरों को भी निशाना बनाया गया।
क्षेत्र में शांति की अपील करते हुए विहिप के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वे प्रभावित लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सिर्फ एक ही समुदाय के उपासना स्थलों को निशाना बनाया गया जबकि वास्तविकता कुछ और है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की इस अपील को किया खारिज, जानिये क्या है मामला
परांडे ने अपील की कि शांति और संयम बरती जाए और देशविरोधी तथा समाजविरोधी तत्वों पर लगाम लगाई जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘ क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों और संगठनों को नियंत्रित किया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि दो समुदायों के बीच हुई दुर्भाग्यपूर्ण झड़पों के दौरान कई राजकीय संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें |
फुटबॉल महासंघ ने केरला ब्लास्टर्स की अपील खारिज की, जानिये अनुशासनहीनता से जुड़ा पूरा मामला
गौरतलब है कि मणिपुर में हाल में हुई जातीय हिंसा में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गयी जबकि 231 लोग घायल हो गए और धार्मिक स्थानों समेत 1,700 मकान जला दिए गए।