उपराष्ट्रपति धनखड़ शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके ।
मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उन्हें लेकर आने वाला विमान जम्मू हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका। अधिकारियों ने जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष दलों की बैठक पर जानिये बड़ा अपडेट, शिवसेना के शामिल न होने की संभावना
अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कठुआ में बायोटेक पार्क में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मौसम खराब होने और खराब दृश्यता के कारण जम्मू में विमान का उतरना संभव नहीं हो सका। इसलिए, उपराष्ट्रपति जम्मू में शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें |
जामिया ने पिछले साल की झड़प के मामले में 15 छात्रों के खिलाफ की 'कड़ी कार्रवाई', तीन निष्कासित
उन्होंने कहा, 'वह बायोटेक पार्क में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करने के लिए सीधे कठुआ जा रहे हैं।'