महराजगंज: कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई विजय जुलूस, भारत माता की जयकारों से गूंजा नौतनवा क़स्बा
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नौतनवा में जुलूस निकाला गया। इस मौके पर भारत माता के जयकारों से समूचा नौतनवा कस्बा गूंज उठा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
नौतनवा(महराजगंज) नौतनवा कस्बे में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक के परिवार के लोग हुए शामिल।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वावधान में विजय दिवस के अवसर पर भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप पूर्वोत्तर रेलवे के अंतिम रेलवे स्टेशन नौतनवा से गांधी चौक तक विजय दिवस रैली निकाली गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शहीद पूरन बहादुर थापा और प्रदीप थापा को कारगिल विजय दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि, भारत माता के जयकारों से गूंजा नगर
इससे पहले बड़ी संख्या में भूतपूर्व और वर्तमान में कार्यरत सैनिकों ने नौतनवा कस्बे के छपवा स्थित कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा के स्मारक पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
नौतनवा चेयरमैन के लिए निर्दलीय गुड्डु खान ने बनायी विपक्षी पर निर्णायक बढ़त
बता दे कि 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस और वीरता का सर्वोच्च प्रदर्शन कर पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को न सिर्फ हथियार डालने पर मजबूर किया, बल्कि अपने अदम्य साहस और अद्वितीय पराक्रम से पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाई और शानदार विजय हासिल किए थें।