VIDEO: अखिलेश यादव का दिखा नया और चुटीला अंदाज, भगवान के बुलावे पर देखिये कैसे घेरा सरकार को

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को राम मंदिर के न्योते को लेकर सरकार को अनोखे अंदाज में घेरा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर सरकार पर बड़ा तंज कसा। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बुलावे से संबंधित सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार को घेरा और चुटीले अंदाज में कहा कि “भगवान किसको कब बुला ले, ये किसी को नहीं पता।”
 
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन समारोह से जुड़े एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कहा कि यह भगवान का कार्यक्रम है। कोई भी मुख्यमंत्री भगवान से बड़े नहीं होते। भगवान से बड़ा कोई नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात, जानिए क्या बोले

अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान जिसको बुलाएंगे वो अपने आप दौड़ा चला जायेगा। उन्होंने आगे कहा, “ये भी सही है कि भगवान किसको कब बुला ले, ये भी किसी को नहीं पता।” अखिलेश यादव के इस तंज पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।

यह भी पढ़ें | India Vs England: अखिलेश यादव भी दर्शक, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखेंगे भारत-इंग्लैंड मैच, सरकार से जतायी ये उम्मीद

सपा प्रमुख ने कहा कि वे यदि वे लोग भगवान के इतने करीब है तो क्या उनको तारीख पता है। यदि ये बातें मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो इसका मतलब वे ये साबित कर रहे हैं कि इसकी भाजपा सूची बना रही है कि कौन अतिथि होगा, कौन आयेगा और कौन नहीं आयेगा।










संबंधित समाचार