बंदर के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थानाक्षेत्र के दावरी गांव में एक छोटे बंदर के साथ कथित रूप से क्रूरता करने और उसकी मार डालने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बदायूं: बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थानाक्षेत्र के दावरी गांव में एक छोटे बंदर के साथ कथित रूप से क्रूरता करने और उसकी मार डालने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी युवक रिजवान गांव की गली में बंदर को डंडे से उछाल-उछाल कर पीटता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बदायूं में दरिंदगी, 9 साल की बच्ची के साथ 41 वर्षीय पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
पशु प्रेमी और पीपुल्स फॉर एनीमल्स के जिला अध्यक्ष विकेद्र शर्मा ने बताया कि बंदर को मरणासन्न स्थिति में आरोपी ने कीचड़ में फेंक दिया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पशु प्रेमी और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
शर्मा ने मामले की जानकारी थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक रिजवान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल और उसकी तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बदायूं में बंद मकान में मिले दंपत्ति के शव, शराबी पोते पर शक
थाना फैजगंज वेहटा थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक रिजवान के खिलाफ बृहस्पतिवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।