Punjab: लुधियाना जेल के भीतर कैदियों का जन्मदिन पार्टी मनाने का वीडियो आया सामने, जांच का आदेश
लुधियाना केंद्रीय जेल के भीतर कैदियों का जन्मदिन का जश्न मनाने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लुधियाना: लुधियाना केंद्रीय जेल के भीतर कैदियों का जन्मदिन का जश्न मनाने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर साझा किये गए क्लिप में कैदियों का एक समूह हाथ में गिलास लिये और पकौड़े खाते दिख रहा है। वहीं कैदी ‘‘मणि वीरे दा अज बड्डे हैं (आज मणि भाई का जन्मदिन है)’’ गाते भी सुने गए। ये सभी कैदी अरुण कुमार उर्फ मणि राणा का जन्मदिन मना रहे थे।
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल सिंह की धरपकड़ जारी, पुलिस ने 21 समर्थकों को हिरासत में लिया, अब तक 78 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेल अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने राणा के कब्जे से वीडियो रिकॉर्ड करने और अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि हालांकि, फोन टूटा मिला और फोन का डेटा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि राणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, साथ ही 10 अन्य कैदियों की भी पहचान की गई है और स्थानीय पुलिस थाने को शिकायत भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, रिटायर्ड एएसआई, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या
घटना को गंभीरता से लेते हुए महानिरीक्षक (जेल) आर के अरोड़ा ने बताया कि उपनिरीक्षक (डीआईजी), पटियाला रेंज, सुरिंदर सिंह सैनी घटना की पूरी जांच करेंगे।
यह पहली बार नहीं है कि पंजाब की जेल गलत कारणों से खबरों में हैं। पिछले साल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा था कि जेल सुरक्षा में सुधार की जरूरत है क्योंकि अपराधी जेलों के अंदर बैठकर रैकेट चला रहे हैं।