ICICI Loan फ्रॉड केस में वीडियोकॉन के CEO वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
आईसीआईसीआई लोन में धोखाधड़ी के मामले में वीडियोकॉन के मालिक और CEO वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![वीडियोकॉन के CEO वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार](https://static.dynamitenews.com/images/2022/12/26/videocon-ceo-venugopal-dhoot-arrested-in-icici-loan-fraud-case-know-the-whole-matter/63a9422a425b9.jpg)
मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक लोन में धोखाधड़ी के मामले में वीडियोकॉन के मालिक और CEO वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई टीम ने धूत को मुंबई में गिरफ्तार किया। इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इस केस में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
वीडियोकॉन ग्रुप को 2012 में ICICI बैंक द्वारा लोन दिया गया था। आईसीआईसीआई बैंक का लोन फ्रॉड कुल 1,730 करोड़ का है। आरोप है कि जब चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ का चार्ज लिया था, उस समय उन्होंने वीडियोकॉन की कुल 6 कंपनियों को लोन दिया था। चंदा कोचर ने कमेटी के मैंबर्स को भी लोन के लिये प्रेरित करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें |
Loan Fraud Case: धूत की जमानत याचिका पर सीबीआई से जवाब तलब, 13 जनवरी को अगली सुनवाई
उक्त लोन के छह महीने बाद वेणुगोपाल धूत के स्वामित्व वाली मेसर्स सुप्रीम एनर्जी ने मैसर्स न्यूपावर रिन्यूएबल्स को 64 करोड़ का लोन दिया गया, जिसमें दीपक कोचर की 50% हिस्सेदारी है।
आरोप है कि इस तरह चंदा कोचर ने अपने पति की कंपनी के लिए वेणुगोपाल धूत को लाभ पहुंचाया। साल 2018 में यह खुलासा होने के बाद चंदा कोचर को बैंक से इस्तीफा देना पड़ा था। सीबीआई ने पहले फरवरी, 2018 में इस मामले में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें |
Drugs on Cruise Case: क्रूज ड्रग्स केस में NCB के गवाह किरण गोसावी को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
ICICI बैंक और वीडियोकॉन के शेयर होल्डर अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री, रिजर्व बैंक और सेबी को एक पत्र लिखकर वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत और ICICI की सीईओ व एमडी चंदा कोचर पर एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामले की जांच की गई और इसमें गिरफ्तारियां की गई।