यूपी के बहुचर्चित खनन माफिया और पूर्व MLC के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बहुचर्चित खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने आय से ज्यादा संपत्ति होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

खनन माफिया इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने शुरू की जांच (फाइल फोटो)
खनन माफिया इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने शुरू की जांच (फाइल फोटो)


सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बहुचर्चित खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने आय से ज्यादा संपत्ति होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | यूपी में महोबा के निलंबित SP के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा केस

विजिलेंस निरीक्षक रणवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि विधान परिषद सदस्य रहने के दौरान मोहम्मद इकबाल की वैध स्रोत्रों से आय एक करोड़ 12 लाख रूपए थी।

यह भी पढ़ें | अपराधी विकास दुबे के साथी जय बाजपेई की सम्पत्तियों की जाँच के लिए सरकार ने आईटी और ईडी को लिखा पत्र

उस समय में उसने छह करोड़ 91 लाख रूपए खर्च दिखाए जो उसकी आय से छह गुना ज्यादा थी। प्रवर्तन निदेशालय ने भी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है और वह भी इसकी जांच कर रहा है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार