केरल के सीएम विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्य के मौजूदा दौरे पर तंज कसा। उन्होंने परोक्ष रूप से कहा कि कि यह दौरा 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयशंकर के केरल दौरे पर तंज कसा (फाइल फोटो )
जयशंकर के केरल दौरे पर तंज कसा (फाइल फोटो )


तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्य के मौजूदा दौरे पर तंज कसा। उन्होंने परोक्ष रूप से कहा कि कि यह दौरा 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में दिए संबोधन में विजयन ने खासतौर पर विदेश मंत्री द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर निर्माणाधीन कझाकुट्टम फ्लाईओवर का निरीक्षण किए जाने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे ‘चेथोविकारम’ (‘असली मंशा’) को अच्छी तरह से समझा जा सकता है।

यह भी पढ़ें | फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर सीएम विजयन का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

विजयन ने कहा, “जब यह कहा जाता है कि एक मंत्री, जिसे वैश्विक मामलों को देखने का जिम्मा सौंपा गया है, वह कझाकुट्टम में फ्लाईओवर का निरीक्षण करने गया है तो राज्य के लोग इसके पीछे की असली मंशा को समझ सकते हैं। हमें समझना चाहिए कि यह दौरा केवल फ्लाईओवर का जायजा लेने के लिए नहीं था।”

मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि 10 से 18 महीने बाद देशभर में चुनाव होंगे और सुनने में आया है कि इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी की जीत की जिम्मेदारी जयशंकर को सौंपी गई है।

जयशंकर रविवार को केरल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा था कि उनकी केरल यात्रा के ‘कई कारण’ हैं।

यह भी पढ़ें | इस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिलाओं से इस कानून के इस्तेमाल की अपील, जानें पूरा मामला

विदेश मंत्री ने कहा था कि वह केरल में अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि वे कैसा काम कर रहे हैं और यहां क्या हो रहा है। (भाषा)










संबंधित समाचार