हैरान करने वाली कहानी: टीवी मैकेनिक से विकास दुबे इस तरह बना यूपी का सबसे बड़ा अपराधी
कानपुर में आठ पुलिस वालों की निर्मम हत्या के बाद सिर्फ एक ही नाम चारों ओर चर्चा में हैं और वो है यूपी के सबसे खतरनाक अपराधी विकास दुबे का। इसके जीवन कुंडली पर डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:
कानपुर: जिला मुख्यालय से 38 किमी दूर चौबेपुर थाने के बकेरु गांव के पुराने जानकार बताते हैं कि आज जिस विकास दुबे को यूपी पुलिस चारों तरफ ढूंढ़ रही है वह आज से 20 साल पहले एक मामूली टीवी मैकेनिक होता था।
यह भी पढ़ें: कुख्यात विकास दुबे के घर के CCTV कैमरों की DVR गायब, यूपी पुलिस बना रही ये बड़ा प्लान
यह भी पढ़ें |
Vikas Dubey Encounter: आखिर कहां से होती थी विकास दुबे की मोटी कमाई
बदले परिवेश में राजनीतिक और पुलिसिया संरक्षण में वह देखते ही देखते 250 बीघा जमीन का मालिक हो गया।
इलाके में उसकी तूती बोलने लगी। जरायम की दुनिया में 60 से अधिक संगीन मुकदमे होने के बावजूद इलाके में उसकी छवि एक सफेदपोश और जरुरत के वक्त गांव वालों के मददगार के रुप में थी।
यह भी पढ़ें: यूपी के सबसे बड़े अपराधी विकास दुबे का किलेनुमा घर जेसीबी मशीन से गिरा रहा है प्रशासन
आसपास के लोगों ने काफी कुरेदने पर बताया कि इसके परिजनों के नाम से शस्त्रों के कई लाइसेंस हैं। शराब के सरकारी ठेकों की आड़ में यह मोस्ट वाटेंड नकली शराब बेचने का धंधा भी जोरों से करता था, जिसकी भनक इलाके के पुलिस-प्रशासन को थी लेकिन इस पर कभी किसी ने हाथ नहीं डाला।
इसका आतंक इतना था कि यह कानपुर के बंदना औद्योगिक एरिया में स्थित कई फैक्ट्री मालिकों से रंगदारी वसूलता था।
यह भी पढ़ें |
Vikas Dubey Encounter: बेटे की मौत की खबर की सुनने के बाद ऐसा था विकास दुबे की मां का हाल..