Raebareli: ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ा, पुलिस ने की पूछताछ

डीएन संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों के कारण लोग रात में जाग करके पहरा दे रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा लोगों को संदिग्ध चोर पकड़ कर हिरासत में लिया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संदिग्ध से पूछताछ करती पुलिस
संदिग्ध से पूछताछ करती पुलिस


रायबरेली: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों (Thefts) के कारण लोग रात में जाग करके पहरा दे रहे हैं। रोजाना कोई ना कोई घटनाएं सामने आने से ग्रामीणों (Villagers) द्वारा लोगों को संदिग्ध चोर पकड़ कर हिरासत (Custody) में लिया जा रहा है। कई जगह तो पिटाई की खबर भी आ रही है।

नशे की हालत में था संदिग्ध व्यक्ति

यह भी पढ़ें | Raebareli: चाचा ने की मासूम भतीजे की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ताजा मामला बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम खालेगांव मुजरा शेखपुरा समोधा का है। गांव के किनारे घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति (Suspect) को ग्रामीणों ने चोर पकड़ कर हिरासत में ले लिया। जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। व्यक्ति नशे की हालत में कुछ भी बता पाने में असमर्थ था। आस पड़ोस के गांव के लोग भी जानकारी पाकर लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। लोग व्यक्ति को चोर समझ कर मारपीट करने की तैयारी में थे, लेकिन कुछ ग्रामीणों की सक्रियता के चलते व्यक्ति की पिटाई होने से बच गई।

पुलिस ने की पूछताछ
इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने संदिग्ध व्यक्ति से बात की तो वह इधर-उधर की बात कर रहा था। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति का सही नाम और पता मालूम चला। बताया गया कि व्यक्ति अपने पिक अप में रेडीमेड कपड़ों का काम लेकर कानपुर से शुकुल बाजार बाराबंकी गया हुआ था। इसे खाली करके वह वापस कानपुर जा रहा था, लेकिन नशे (Drunk) की अत्यधिक हालत में होने की वजह से वह पिकअप खड़ा कर कर इधर-उधर गांव के किनारे घूम रहा था। तभी लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | Raebareli: अवैध रूप से पटाखा बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार