Sunny Leone: बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी से प्रभावित हुए गांव के लोग, किया ये महान काम

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के मांड्या गांव के युवाओं ने बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी की समाजसेवा से प्रभावित होकर उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में 13 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

गांववासियों ने मनाया सनी लियोनी का जन्मदिन (फाइल फोटो )
गांववासियों ने मनाया सनी लियोनी का जन्मदिन (फाइल फोटो )


मुंबई: कर्नाटक के मांड्या गांव के युवाओं ने बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी की समाजसेवा से प्रभावित होकर उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में 13 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार ने रविवार को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड नहीं बल्कि इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार कोम्मरहल्ली गांव में उनके प्रशंसकों ने बताया कि जीवाधारे ट्रस्ट का ध्यान सनी लियोनी के सामाजिक कार्यों पर केंद्रित है। युवकों ने गांव में लियोनी के बड़े-बड़े कट-आउट बनवाए, केक काटे, पटाखे फोड़े, खाना बांटा और 39 यूनिट रक्त एकत्रित करने वाले शिविर का आयोजन किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष नटराजू ने कहा, “हम वास्तव में खुश हैं कि सनी लियोनी के जन्मदिन के जश्न के लिए गांव के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया।” इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने कहा कि वह भी गांववासियों के सम्मान में रक्तदान करेंगी।

यह भी पढ़ें | Madhuri Dixit म: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से जुड़ीं ये बातें नहीं जानते होंगे आप

सनी ने ट्विटर का रुख करते हुए कहा, “यह अविश्वसनीय है। आपके सम्मान में मैं भी जाऊंगी और अपना रक्तदान करूंगी। बहुत-बहुत धन्यवाद! आप सभी वास्तव में मुझे इतना खास महसूस कराते हैं! मुझे आप सभी से प्यार है!”  (यूनिवार्ता) 










संबंधित समाचार