Barabanki News: शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दुकान हटाने की मांग
यूपी के बाराबंकी में जनता कुछ दुकानों से परेशान हो चुकी है। ऐसे में यहां के लोगों ने बड़ी मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में शराब की दुकान से परेशान गांव वासियों को अनोखा प्रदर्शन देखा गया। जहां इसी कड़ी में बाराबंकी के हैदरगढ़ विकास खंड की चौबीसी ग्राम पंचायत के पदुमपुर गांव में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्राम प्रधान गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दुकान हटाने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि शराब की दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर स्कूल है और 50 मीटर की दूरी पर मंदिर है। शराब पीकर लोग गाली-गलौज व मारपीट करते हैं, जिससे आसपास के लोग परेशान रहते हैं।
नवरात्रि के दिनों में महिलाएं मंदिर जाने से डरती हैं और स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल