ग्रामीणों ने किया शराब भट्टी के विरोध में प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

गुरुवार को सिसवा बाजार में ग्रामीणों ने शराब की भट्टी के विरोध में किया प्रदर्शन, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



सिसवा बाजार: शराब की भट्टी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं और बच्चे हुए शामिल। गांव वालों का कहना हैं कि भट्टी के कारण माहौल खराब नहीं होने देगें और हर हाल में शराब की दुकान बंद कराकर ही मानेंगे, गांव के बीच में शराब की भठ्ठी गलत है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौतनवा तहसील परिसर में आबकारी विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

 यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा बीजापार के असमन छपरा टोले में स्थित सरकारी शराब भठ्ठी हटाने को लेकर गांव की महिलाओं ने और बच्चों ने सड़क जाम कर विरोध किया। देशी शराब की भठ्ठी गांव के बीच में होने मार्ग में शराबियों द्वारा अश्लील गाली, गलौज मारपीट किए जाने से मोहल्लेवासी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें | शराब की नई दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़कों पर लगा तगड़ा जाम

यह भी पढ़ें: Crime- प्यार में पागल आशिक ने पार की सारी हदें, लड़की के घर में घुस कर किया

ग्रामीणों ने मार्ग पर धरना देने के साथ ही शराब खरीदने जाने वाले लोगों को खदेड़ दिया और आबकारी विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू किया।










संबंधित समाचार