गाजीपुर में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन....जाने पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के गाजीपुर में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की बात ना सुनी जाने पर लोगों ने ऐसे जताया विरोध। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ग्रामीणों ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन


गाज़ीपुर: जनपद के देवकली ब्लाक के शिकारपुर गांव में आजादी के बाद से लेकर अब तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया। जिसको लेकर 26 जून को ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डब्बा बजाते हुए सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया था। लेकिन उनकी सुनवाई ना होने पर लोगों ने अलग-अलग मंदिर पर बैठ कर भगवान के नाम पर पानी माँगना शुरू कर दिया है

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने दो दिन पहले पत्रक सौंपते हुए अल्टीमेटम दिया था, कि दो दिनों में यदि उन्हें पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह लोग सत्याग्रह करने को मजबूर होंगे।  ग्रामीणों ने शुक्रवार को अपना सत्याग्रह शुरू करते हुए गांव के अलग-अलग मंदिरों पर बैठकर भगवान के नाम पर पानी दे दो बाबा के नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर मामला दर्ज

शिकारपुर गाँव के लोगों ने अब पानी के लिये अलग अलग मंदिर पर बैठ कर भगवान के नाम पर पानी माँगना शुरू कर दिया है।
गाँव के लोगों से परेशानी दूर करने के लिए 15 दिन का समय माँगा गया था। जिसके बाद लोगों ने 15 दिन के लिए गांव में पानी का टैंक भेजने की मांग रखी थी।  

समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि प्रशासन के पास टैंकर भी उपलब्ध हैं। केवल कुछ दिनों की बात है अगर हर रोज़ एक टैंक पानी शिकारपुर गाँव और छोटा जंगीपुर गाँव में भेज दिया जाये तब सभी को राहत हो जायेगी। गाँव के लोगों ने कई मेल ज़िलाधिकारी को कर डाले  ख़ुद गाँव में इतना दूर जाकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र भी दे डाला। लेकिन टैंकर की कोई सुनवाई नहीं हुई।
शिकारपुर गांव के ग्रामीण शुद्ध पानी के लिए गांव से दूर 2 किलोमीटर की यात्रा कर पानी लाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें | गाज़ीपुर: बच्चों का जीवन बचाने के लिये महिलाओं ने सोशल मीडिया पर चलाया कैंपेन, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार