महराजगंजः एनएच के कहर से परेशान हो रहे ग्रामीण, निपटारा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जब से नगर को चीरते हुए नेशनल हाइवे का निर्माण चालू हुआ तब से लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव चौपरिया में नेशनल हाइवे के ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा रोड़ निर्माण के दौरान गांव में आने जाने का कट नहीं दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
महराजगंजः जब से नगर को चीरते हुए नेशनल हाइवे का निर्माण चालू हुआ तब से नगर के लोग एन एच और ठेकेदार के कहर से समूचे नगर के लोगों पर मानो कहर बरपाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित ट्रक पुलिस सहायता केंद्र में घुसा, कई घायल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी ने बुलाई नगर पालिक परिषद की बैठक
ताजा मामला है गांव चौपरिया का। जहां नेशनल हाइवे के ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा रोड निर्माण के दौरान गांव में आने जाने का कट नहीं दिया जा रहा है। लोगों में जबरदस्त इसका विरोध है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 20 लाख की नेपाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार
लोगों का कहना है कि यदि गांव में जाने के लिए कट(रास्ता) नहीं दिया जाएगा तो इसका जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि गांव में जाना है तो उसके लिए एक किलोमीटर आगे जा के टर्न होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जिम्मेदार अफसर इस मामले का जल्द ही निपटारा नहीं करेंगे तो चौपरिया गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।