T20 World Cup: विराट कोहली का बड़ा ऐलान, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे कप्तानी, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को बड़ा ऐलान करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। विराट ने इस घोषणा के साथ कही ये बातें

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को बड़ा ऐलान करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। हालांकि वह भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।  

विराट कोहली ने ट्विटर पर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने इस घोषणा के साथ एक पत्र भी लिखा है और भारतीय टीम का सदस्य होने पर प्रसन्नता जताते हुए उनको सपोर्ट करने वालों का भी शुक्रिया अदा किया है। विराट कोहली के इस पत्र को यहां पढ़ा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | T20 World Cup: गावस्कर ने कहा, शानदार क्षेत्ररक्षक हैं रोहित और कोहली, टी20 विश्व कप में खेलें

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि वह टीम के साथ बने रहेंगे।  

यह भी पढ़ें | चैम्पियंस ट्रॉफी: 321 रन बनाने के बाद भी श्रीलंका से क्यों हारी भारतीय टीम?










संबंधित समाचार