Virat Kohli: रिटायर हो रहे बांग्लादेशी दिग्गज को कोहली ने गिफ्ट किया बैट
विराट कोहली ने पहले आकाशदीप को बैट गिफ्ट किया था और अब उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी को भी बैट गिफ्ट किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कानपुर (Kanpur) में खेले गए सीरीज (Series) के दूसरे टेस्ट (Second Test) मैच में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से हराया है।
इस मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सम्मान दिखाते हुए बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को बैट (Bat) गिफ्ट (Gift) किया है, जिस पर उन्होंने अपने साइन भी किए। शाकिब ने अपने करियर में 14,000 से अधिक रन और 700 से अधिक विकेट भी लिए हैं।
यह भी पढ़ें |
IND vs BAN: भारत की खराब शुरुआत, रोहित, कोहली पहुंचे पवेलियन
शाकिब का हो सकता है आखिरी मैच
कानपुर टेस्ट शुरू होने से पहले शाकिब अल हसन ने बताया था कि यदि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना जाता है तो भारत के खिलाफ खेला गया दूसरा टेस्ट मैच, लंबे फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच होगा।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: विराट कोहली अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझते हैं: विक्रम राठौड़
भारत की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन हो रही थी, तभी विराट कोहली को शाकिब से बात करते देखा गया। इसी दौरान कोहली ने अपना बैट शाकिब को तोहफे में दिया था। शाकिब की बात करें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।