ICC Test Rankings: विराट कोहली को एक स्थान का हुआ नुकसान, दोहरा शतक जमाकर रूट ने मारी लंबी छलांग
आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भारी नुकसान सहना पड़ा है और इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट को दोहरा शतक जड़ने का फायदा मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, भारत को दी इतने रनों से मात
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट में अपने मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Sports News: सीरीज़ बचाने के लिये भारतीय गेंदबाज़ों को कसनी होगी कमर
? Joe Root enters top three
? Babar Azam, Ben Stokes move up one spot
? Virat Kohli slips to No.5
A lot of changes in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting ?
Full rankings: https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/TRwJwuRx88यह भी पढ़ें | IND vs ENG 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैड का स्कोर 555 रन, रुट ने बनाया ये यादगार रिकॉर्ड
— ICC (@ICC) February 10, 2021
रुट ने चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए और इंग्लैंड को 227 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रुट ने इससे पहले श्रीलंका दौरे में दो टेस्टों में 228 और 186 रन की पारी खेली थी। भारतीय उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में जो रूट के बल्ले से 684 रन निकले हैं।