केरल में बंदरगाह निर्माण के विरोध में प्रदर्शन के दौरान विझिंजम थाने पर हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल

डीएन ब्यूरो

केरल में अडाणी बंदरगाह के निर्माण के विरोध में लातिन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बंदरगाह विरोधी प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर हमला किया
बंदरगाह विरोधी प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर हमला किया


तिरुवनंतपुरम:  केरल में अडाणी बंदरगाह के निर्माण के विरोध में लातिन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए तथा पुलिस की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें | Kerala: आवारा कुत्तों का आतंक, पलक्कड़ में आवारा कुत्ते के हमले में एक बच्चा गंभीर घायल

पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने थाने को लाठी और पत्थरों से निशाना बनाया और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। दरअसल, 26 नवंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था और कई को हिरासत में लिया था।(भाषा)

यह भी पढ़ें | Road Accident: कार दुर्घटना में केरल के गृह सचिव, परिवार के सदस्य घायल










संबंधित समाचार