Volkswagen: भारत में अगले महीने लॉन्च होगी फॉक्सवैगन के ये नई SUV, जानिए क्या है खास फीचर्स

डीएन ब्यूरो

फॉक्सवैगन इंडिया दिसंबर के महीने में भारत में अपनी एक नई कार को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने सोशल चैनल्स पर इसकी अनाउंसमेंट की है। जानिए इस कार से जुड़ी सारी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

फॉक्सवैगन टिगुआन (फाइल फोटो)
फॉक्सवैगन टिगुआन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः फॉक्सवैगन इंडिया ने सात दिसंबर को घरेलू बाजार में 2021 Tiguan facelift (टिगुआन फेसलिफ्ट) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

वाहन निर्माता ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए यह एलान किया। Tiguan facelift एक 5-सीटर एसयूवी है और यह कंपनी के इंडिया 2.0 रणनीति के हिस्से के रूप में आ रही है। 

यह भी पढ़ें | Upcoming Cars: फॉक्सवैगन की नई एसयूवी भारतीय बाजार में जल्द नजर आयेगी

Tiguan फेसलिफ्ट में एक नया 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 190 PS का अधिकतम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है। एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Skoda KUSHAQ: भारत में इस महीने लॉन्च होगी स्कोडा कुशक, जानें शानदार फीचर्स

2021 Volkswagen Tiguan में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नए स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा क्लाइमेट्रॉनिक ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए एक टच मॉड्यूल और हीटेट फ्रंट सीट्स, रियर विंडो डिफ्रॉस्ट जैसे काम और एसी मेन्यू खोलने के लिए टच बटन के साथ आएगी। एसयूवी में एक नया मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जो वॉयस कंट्रोल, मल्टी-फोन पेयरिंग और वायरलेस एप-कनेक्ट की सुविधा देता है। 










संबंधित समाचार