Automobile: वोल्वो कार ने माइल्ड हाइब्रिड मॉडलों की कीमत की बढ़ौतरी, जानें नई कीमत

डीएन ब्यूरो

वोल्वो कार इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपने माइल्ड-हाइब्रिड मॉडलों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कहा कि बजट में की गई शुल्क वृद्धि के प्रभाव को समाहित करने के लिए यह फैसला किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: वोल्वो कार इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपने माइल्ड-हाइब्रिड मॉडलों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कहा कि बजट में की गई शुल्क वृद्धि के प्रभाव को समाहित करने के लिए यह फैसला किया गया।

वोल्वो इंडिया ने बयान में डाइनामाइट न्यूज़ को कहा कि एक्ससी40, एक्ससी60, एस90 और एक्ससी90 के माइल्ड-हाइब्रिड संस्करणों की कीमतों में 1-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें | Automobile: कम खर्चे में पूरा होगा इलेक्ट्रिक कार सपना, क्योंकि पहले से सस्ती हुई Tata की Nexon EV, जानें कीमत

कीमत बढ़ने के बाद एक्ससी40 बी4 माइल्ड-हाइब्रिड की शो-रूम कीमत 46.4 लाख रुपये होगी। इसी तरह एक्ससी 60 बी5 माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 67.5 लाख रुपये, एस90 बी5 माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 67.9 लाख रुपये और एक्ससी90 बी6 माइल्ड हाइब्रिड की कीमत बढ़कर 98.5 लाख रुपये हो गई है।

वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हाल के बजट में घोषित सीमा शुल्क में बदलाव से हमारे पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल की लागत में वृद्धि हुई है। इसके चलते हमारे माइल्ड-हाइब्रिड मॉडलों की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है।’’

यह भी पढ़ें | New Maruti Brezza: अगले महीने नए अवतार में लॉन्च होगी Maruti Brezza, जानिए इसके फीचर्स और मॉडल के बारे में










संबंधित समाचार