चौथा चरण पूरा, 9 प्रदेशों में 64 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया मतदान

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान समाप्‍त हो गया है। राज्‍यों में पड़े मतों का प्रतिशत के साथ तमाम अन्‍य जानकारी के लिए देखें डायनामाइट न्‍यूज की स्‍पेशल रिपोर्ट।

अनंतनाग के मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं।
अनंतनाग के मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं।


नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

शाम 6 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई थी। बिहार में 58.92 फीसदी, मध्य प्रदेश में 66.14 फीसदी, ओडिशा में 68 फीसदी, राजस्थान में 67.13 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.58 फीसदी, महाराष्ट्र 58.23 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 76.59 फीसदी और झारखंड में 63.77 फीसदी वोट डाले गए थे। पश्चिम बंगाल में हिंसा और उपद्रव की घटनाओं को बावजूद मतदान में कोई कमी नहीं दिखी।

आज कहां कितनी सीटों पर हुआ मतदान

बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग हुई।

57.58 फीसदी मतदान के साथ उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण पूरा

कुल 961 उम्‍मीदवारों की चुनावी किस्‍मत ईवीएम में कैद

यह भी पढ़ें | थम गया चौथे चरण का प्रचार, यूपी की 7 सीटों समेत कुल 71 सीटों पर 29 को मतदान

इस राउंड में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा का चुनाव टीएमसी-भाजपा के लिए बना कुरुक्षेत्र.. लाठियां भांज रही पुलिस और ईवीएम लेकर भाग रहे कार्यकर्ता

सुरक्षा बलों के फायरिंग करने को लेकर लिखा चुनाव आयोग को पत्र 

टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख केंद्रीय सुरक्षा बलों ने डुबराजपुर के एक पोलिंग बूथ में फायरिंग की। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि सुरक्षा बल मतदाताओं को डरा रहे हैं। उन पर भाजपा को वोट देने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड शख्‍सियतों तक ने किया मतदान..देखे खास तस्वीरें

बेड टी देर से मिली इसलिए जग नहीं पाई : मुनमुन सेन

केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ ताल ठोंक रही बांकुड़ा की सांसद मुनमुन सेन से आसनसोल में हुई हिंसा के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे देर से जागीं इसलिए उन्हें हिंसा की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें देर से बेड टी मिली थी इसलिए जागने में देर हुई। आसनसोल में सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया था। कई जगहों पर हिंसा की खबरें आई हैं।

यह भी पढ़ें | कानपुर में भाजपा नेताओं की पुलिस से कहासुनी, भाजपा नेता सुरेश अवस्‍थी ने दी धमकी

लोकसभा चुनाव: मतदान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित

बाबुल सुप्रियो पर चुनाव आयोग ने दिया एफआईआर का निर्देश

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पर बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप है।

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील

आसनसोल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला, पथराव

आसनसोल में भाजपा और टीएमसी समर्थक आमने सामने आ गए। जिसके बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो और कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव में बाबुल सुप्रियो की कार भी टूट गई।










संबंधित समाचार