Crime in Bihar: भागलपुर में लूट, अपहरण, हत्या समेत कई मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार, इतने रूपये का इनाम था घोषित

डीएन ब्यूरो

लूट, अपहरण, हत्या समेत कई वारदातों में शामिल शातिर अपराधी को बिहार की भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किये गये शातिर अपराधी पर इतने रूपये का इनाम घोषित था। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भागलपुर: बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

शातिर अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम था घोषित

यह भी पढ़ें | Bihar: भागलपुर में बदमाशों ने सुरक्षा प्रहरी की गला रेत कर की हत्या, जानिये पूरा मामला

अरेस्ट किये गये अपराधी का नाम निवास यादव है। नवगछिया की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने शनिवार को बताया कि इस शातिर अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस को थी। अपराधी निवास यादव के खिलाफ लूट, अपहरण, हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस की विशेष टीम ने किया उसे गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | पिकनिक मनाने के दौरान एक की गोली मारकर हत्या, एक अन्य व्यक्ति जख्मी

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि निवास यादव के नारायणपुर गांव आने की सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार की देर रात को  उसे पहाड़पुर गांव के समीप से दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है, उम्मीद की जा रही है कि उसकी निशानदेही पर अन्य फरार अपराधियों को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेंगी।










संबंधित समाचार