वार्ड सभासद खुद झाडू लेकर निकले, लोग रह गए दंग, जानें क्या रहा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के आनंदनगर नगर पंचायत के एक सभासद शनिवार की सुबह खुद झाडू लेकर सड़क से लेकर गलियों तक पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सफाई करते वार्ड सभासद
सफाई करते वार्ड सभासद


फरेंदा (महराजगंज): एक तरफ जहां नगर पंचायत आनंदनगर के समस्त सफाईकर्मी वेतन न मिलने से नाराज होकर हडताल पर चले गए हैं वहीं प्रशासन को अब बृजमनगंज नगर पंचायत के कर्मचारियों से  नगर की सफाई करनी पड़  रही है।

ऐसे में एक सभासद ऐसे भी हैं जो गंदगी को देखकर खुद झाडू लेकर वार्ड में फैले कचरे को हटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | फरेंदा में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, नागरिकों से सफाई की अपील करते नजर आए सभासद

वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रदीप पांडेय द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को देखकर वार्डवासी दंग रह गए। वार्ड के निवासी सुशील प्रसाद शाही, आकाश अग्रहरि, रईस अली, कैलाश अग्रहरि आदि वार्डवासियों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि सभासद की यह सार्थक पहल है।

हम लोगों द्वारा भी अब कचरा डस्टबिन में ही डाल रहे हैं। निश्चित ही अगर सभी वार्ड के निवासी एकजुट होकर चलें तो वार्ड स्वच्छता की मिसाल कायम करेगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: खुद की अनदेखी से अपमानित सभासदों ने चेयरमैनों के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, 28 जून को सीएम से करेंगे शिकायत, पूरा मामला










संबंधित समाचार