महराजगंज: खुले में मांस-मछली बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई
महराजगंज में जिलाधिकारी के निर्देश पर पशु चिकित्साधिकारी ने सिसवा कस्बे व क्षेत्र के मीट मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुले में मांस-मछली न बेचने व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया व खुले में मांस बेचने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
महराजगंज: सिसवा बाजार में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पशु चिकित्साधिकारी ने सिसवा कस्बे व क्षेत्र के मीट मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुले में मांस मछली न बेचने व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया साथ ही खुले में मांस बेचने वालों पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: किसानों की कर्जमाफी को लेकर डीएम ने दिये उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश
पशु चिकित्सालय सिसवा के पशु चिकिसाधिकारी प्रतिभा चौहान ने विभागीय कर्मचारियों के साथ सिसवा ब्लाक के हराम रायपुर, सिसवा कस्बे की मीट मंडी,रेलवे स्टेशन रोड,गोपालनगर,रोडवेज बस स्टैंड के पास मीट व मछली बेचने वाले व्यवसायियों को खुले में न बेचने व साफ सफाई का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज डीएम के आदेश पर पुलिस का पलीता
साथ ही चेतावनी देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अंदर मंडी के अंदर पूर्ण रूप से साफ सफाई का प्रबंध करें व मीट को ढंक कर रखे। दुबारा निरीक्षण में कोई भी दुकानदार खुले में मांस मछली बेचते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विभागीय कर्मचारी नागेन्द्र मल्ल, दीपक दुबे,त्रिलोकी चौहान आदि मौजूद रहे।