Uttar Pradesh: गढ़ों में तब्दील हुई फतेहपुर की सड़क, रोड यूजर्स को भारी परेशानी
यूपी के फतेहपुर जिले में सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से की वजह से जलजमाव होता है। इस वजह से रोड यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से की वजह से जलजमाव होता है। इस वजह से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि यह सड़क जिले की सदर नगर पालिका क्षेत्र के लोधी गंज से रमवा की है, जो शहर से कई गांवों को जोड़ती है। सड़क ही यह हालत 7 माह से ज्यादा से ऐसी ही बनी हुई है, लेकिन फिर भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी मरम्मत नहीं करवा रहे। इतने समय होने के बावजूद मरम्मत का कार्य तो दूर किसी अधिकारी ने इस ओर आना भी मुनासिब नहीं समझा।
यह भी पढ़ें |
Love, Sex और Dhokha in Kanpur: पहले फेसबुक पर हुआ प्यार, की शादी फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा...
वही क्षेत्र के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि यह सड़क 7 माह से ज्यादा से खराब है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी पीडब्लूडी की रोड बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। जबकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही गड्ढा मुक्त सड़क का वादा किया था।
ग्रामीणों ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन से मांग है कि जैसे भी हो इस रोड़ को बनवाया जाए क्याकि इस खराब सड़क में गड्ढे होने से कई लोग गिर कर घायल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
फ़तेहपुर में एसपी ने बदले कई थानेदार और चौकी प्रभारी, पूरी लिस्ट