Weather Alert: देश के इन राज्यों में तेज बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा बिहार-यूपी में मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में आज के दिन तेज बारिश के आसार जताए हैं। इस मूसलाधार बारिश का सिलसिला 9 अगस्त तक चलता रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मौसम से जुड़ी अपडेट (फाइल फोटो)
मौसम से जुड़ी अपडेट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों का शुक्रवार को बारिश को लेकर इंतजार खत्म हो सकता है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस कड़ी में दोपहर तक तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। 

बिहार में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश लगातार जारी है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी

वहीं यूपी की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है, इसी अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।  इसके अलावा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 9 अगस्त तक अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र और गुजरात समेत प्रायद्वीपिय व मध्य भारत में बारिश की गतिविधियों में कमी का दौर जारी रहेगा।
 


मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

राजस्थान में भी तेज बारिश का कहर बरपने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में झालावाड़, बारां, टोंक, कोटा और बूंदी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। राज्य के अन्य कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के 19 जिलों को लेकर आगामी तीन घंटे के लिए मध्यम दर्जे से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।










संबंधित समाचार